सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठ परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र 24 अक्तूबर से लाईव

0
599
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)

भिवानी, ( विक्रम सिंह )  :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है, जोकि बोर्ड की वेबसाइट  www.bseh.org.in पर 24 अक्तूबर, 2023 से लाईव किये जा रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं बोर्ड सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं गुरूकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए बिना विलम्ब शुल्क 24 अक्तूबर से 14 नवम्बर, 100/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 15 से 21 नवम्बर, 300/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 22 से 28 नवम्बर तथा 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हंै। अंतिम तिथि उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी/पूर्व मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 750/- रूपये, माईग्रेशन शुल्क 50/- रूपये व प्रति परीक्षार्थी 100/- रूपये प्रायोगिक शुल्क, कुल 900/- रूपये तथा सीनियर सैकेण्डरी/उत्तर मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 900/- रूपये, माईग्रेशन शुल्क 100/- एवं प्रति परीक्षार्थी 100/- रूपये प्रायोगिक शुल्क, कुल 1100/- रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि सीनियर सैकेण्डरी/ उत्तर मध्यमा परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200/- रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा।
  बोर्ड सचिव सुश्री ज्योति मित्तल ने बताया कि विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है। सभी विद्यालय/गुरूकुल/ विद्यापीठ छात्र-छात्राएं बोर्ड वेबसाइट व सम्बन्धित विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. पर दिए गए दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढऩे उपरान्त ही परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण समय रहते करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश देते हुए बताया कि उन द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो/हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों की नवीनतम फोटो विद्यालय वर्दी में ही लगाई जाए। अराजकीय विद्यालयों के मुखियाओं द्वारा दाखिला खारिज रजिस्ट्रर के अन्तिम पृष्ठ पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति हस्ताक्षर करवाते हुए आवेदन पत्रों के साथ ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्पलाईन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here