सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाओं में नकल के कुल 17 केस दर्ज, जिसमें 01 प्रतिरूपण का केस शामिल

0
650
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)
Haryana_Board_of_School_Education_(logo)

भिवानी, ( विक्रम सिंह ) :      हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की भूगोल विषय की परीक्षा में नकल के कुल 17 अनुचित साधन के मामले दर्ज किए गए, जिसमें 01 प्रतिरूपण का केस भी शामिल है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित विषय की परीक्षा में नकल के 17 मामले दर्ज किए गए तथा प्रदेशभर में सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की भूगोल विषय की परीक्षा नकल रहित संचालित हुई।
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला-कैथल के परीक्षा केद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन के 02 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-झज्जर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल का 01 मामला दर्ज किया गया। उनके उडऩदस्ते ने जिला-चरखी दादरी के परीक्षा केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.विद्यालय, चरखी दादरी-2 (बी-1) में प्रतिरूपण का 01 मामला पकड़ा। इस परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान पाया कि एक नकली परीक्षार्थी असली परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जिनके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों व प्रदेशभर में नियुक्त ऑब्जर्वर द्वारा नकल के 13 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में प्रदेशभर के 93 परीक्षा केन्द्रों पर 26,455 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) के 24 परीक्षा केन्द्रों पर 1,633 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here