स्कूटी व मोबाईल चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार

0
99

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने स्कूटी व मोबाईल चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने स्कूटी व मोबाईल चोरी करने के आरोप में राहुल पुत्र चन्द्रपाल वासी दीवान कालोनी पेहवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी न. HR07-AB-9224 बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 30 सितम्बर 2021 को मन्जीत कौर वासी भारत नगर कुरूक्षेत्र रोड पेहवा ने थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 29 सितम्बर 2021 को शाम के समय उसने अपनी स्कूटी न. HR07-AB-9224 को बैठक के सामने गली में खड़ा किया था। उसकी बैठक में रखे दो मोबाईल फोन व स्कूटी को कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच हवलदार सन्दीप कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

            दिनांक 03 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हवलदार विक्रम व प्रवीन कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी राहुल पुत्र चन्द्रपाल वासी दीवान कालोनी पेहवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी न. HR07-AB-9224 बरामद कर ली । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here