हरियाणा के जवानों और खिलाड़ियों ने विश्व भर में किया देश का नाम रोशन:सुभाष सुधा

0
6
SUBHASH SUDHA
SUBHASH SUDHA

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत
-सरकार ने महिलाओं को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति महीना भेजने किए शुरू
-अच्छे कार्य करने वाली पांच पंचायतों, सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों और सफाई मित्रों को किया सम्मानित
-प्रदेश ने कृषि, उद्योग, खेल सहित हर क्षेत्र में छोड़ी अपनी अनोखी छाप:विश्राम कुमार मीणा
कुरुक्षेत्र,  हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा के जवानों और खिलाड़ियों ने विश्व भर में देश का नाम रोशन किया है। देश की सीमा पर तैनात सैनिकों में सबसे ज्यादा संख्या प्रदेश के जवानों की है। इन जवानों ने मौका आने पर दुश्मन को अपनी ताकत का अहसास करवाया है। इसी तरह खेलों में हरियाणा का डंका पूरे विश्व में सुनाई देता है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के आधे से ज्यादा मेडल प्रदेश के खिलाड़ियों के होते हैं।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को हरियाणा कला परिषद स्थित भरतमुनि रंगशाला में हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व स्कूली छात्राओं ने हरियाणवी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा को उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश नए आयामों को प्राप्त कर रहा है। आज प्रदेश के गठन के 60 वर्ष पूरे गए हैं। इस खुशी के मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति महीना भेजना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची नौकरी देकर प्रदेश की देश में एक मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे प्रदेशों में मंच से नौकरियों में पारदर्शिता की कई बार प्रशंसा कर चुके हैं।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के गांव दयालपुरा से मेरा हरियाणा जगमग हरियाणा की शुरुआत करते हुए प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली सप्लाई दी गई। देश में सबसे पहले किसानों की सभी फसलों पर एमएसपी देने का कार्य हरियाणा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि अब कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से पेपरलेस रजिस्ट्री को शुरू करके आज से पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। भूमिहीन नागरिकों को 100-100 गज के प्लाट देकर रहने का जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी तरह 20 वर्षों से पंचायती और एमसी की भूमि पर बैठे लोगों की वर्ष 2004 के कलेक्टर रेट पर रजिस्ट्री करवाई जा रही है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की सडक़ों को सुदृढ़ किया गया है। नए नेशनल हाईवे से शहरों के बीच की दूरी को कम किया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश के नागरिकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच मौजूद सफाई कर्मी उस समय अपना काम को पूरा कर जाते हैं जब शहर के लोग अपनी नींद में होते हैं। उन्होंने शहरवासियों को सफाई में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
प्रदेश ने कृषि, उद्योग, खेल सहित हर क्षेत्र में अपनी छोड़ी अनोखी छाप: विश्राम कुमार मीणा
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब पंजाब से अलग होकर हरियाणा प्रदेश का गठन किया गया था, तब प्रदेश में बहुत ज्यादा चुनौती रही थी। प्रदेश ने उन चुनौतियों का सामने करते हुए कृषि, उद्योग, खेल सहित हर क्षेत्र में अपनी अनोखी छाप छोड़ी है। अब प्रदेश की गिनती देश के टॉप पांच राज्यों में की जाती है। उन्होंने कहा कि सेना की बात आने पर हरियाणा का नाम गर्व से साथ पहले स्थान पर लिया जाता है और जब खेलों की चर्चा होती है तो विश्व भर में हरियाणा की गूंज जाती है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि अब जिला के सभी नागरिकों को मिलकर कुरुक्षेत्र को स्वच्छता में प्रदेश का नंबर वन स्थान दिलाना है। इसके लिए सफाई मित्रों के साथ हर नागरिकों को सहयोग के लिए आगे आना होगा। तभी ये लक्ष्य आसानी से हासिल हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में जिला में क्या हुआ और आने वाले वर्ष में क्या किया जाना है। इस विषय पर भी मंथन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिला वासियों को हरियाणा दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
अच्छे कार्य करने वाली पांच पंचायतों को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अच्छे कार्य करने पर गांव रामसरन माजरा की सरपंच रीना देवी, गांव चनारथल की सरपंच जसविंद्र कौर, सांवला के सरपंच कमल, गांव बिहोली की सरपंच आशा रानी और गांव छपरा के सरपंच राजेंद्र कुमार को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएवी स्कूल की छात्रा धारवी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं खुशी व मुस्कान, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से अंकित की टीम व सुमित की टीम को बेहतरीन प्रस्तुति पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नगर परिषद व नगर पालिकाओं के सफाई मित्रों को दिए प्रशंसा पत्र
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नगर परिषद थानेसर के कर्मचारी गौरव, राजेश, सन्नी, अमित, विपिन्न, अनिल कुमार, सुभाष, जसबीर, सुरेंद्र, अशोक, जगमाल, संजीव, सुमित, सागर, छत्रपाल, दीप सिंह, सोनू, अनिल, मनीष, कुलविंदर, राजू, कर्ण को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह एमसी इस्माइलाबाद के राजीव, प्रवीन, विनोद को, नगर पालिका शाहाबाद के नवीन, चंद्रकांत, महीपाल को, नगर पालिका पिहोवा के दलविंद्र, इकबाल, कीरतन और नगर पालिका लाडवा के ऋषिपाल, ललित व धर्मपाल को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, जिप चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, डीएमसी अमन कुमार, नगराधीश आशीष कुमार, डीएसपी रणधीर सिंह, डीडीपीओ विकास, रोडवेज जीएम शेर सिंह, नपा लाडवा सचिव नीरज सैनी, चेयरमैन सुरेश सैनी, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र दबखेडा, मलकीत ढांडा, पार्षद मनिन्द्र छिंदा,  गौरव भट्ट, नरेंद्र शर्मा, मोहन लाल अरोड़ा, सोहन लाल रामगढ़ रोड, नरेन्द्र निंदा, पार्षद संजीव सीकरी,  रवि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here