हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट कुरूक्षेत्र द्वारा एक नशा तस्कर को काबू कर मौके से 20 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया 

0
536

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर, आई.पी.एस. एवं श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरूक्षेत्र की इकाई ने गुप्त सुचना के आधार पर पिपली चौंक के नज़दीक से नशा तस्कर को काबू कर 20 ग्राम 30 मिलीग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह, HPS, HSNCB कुरूक्षेत्र के आदेशानुसार इन्चार्ज युनिट कुरूक्षेत्र निरीक्षक सुखपाल ने बतलाया कि स.उ.नि. संजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नशा पड़ताल के सम्बन्ध में गीता द्वार, पिपली चौंक पर मौजूद थी। तभी एक खास मुखबिर ने आकर बतलाया कि हिमांशु राठौड़ उर्फ हैरी पुत्र चंदन सिंह राठौड़ वासी फरीदाबाद जो अब दर्रा खेड़ा में किराए पर रहता है, माल लेकर इसी ओर आ रहा है। यदि तुरंत काबू किया जाए तो माल मिल सकता है। कुछ देर बाद पिपली चौंक से एक युवक थानेसर कि तरफ आता दिखा जिसको मुखबर के इशारे अनुसार पुलिस टीम के साथ काबू कर मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक ट्रेफ़िक की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो मौका से 20 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। यूनिट इंचार्ज निरीक्षक सुखपाल ने बतलाया कि जल्द से जल्द मुकदमा से संबंधित अन्य संलिप्त नशा तस्करों को भी काबू किया जाएगा, इसके अलावा बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here