कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर व श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए आज हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कैंटर सवार 2 व्यक्तियों से 71 किलो चुरा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह व यूनिट कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल ने बताया की यूनिट की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान थर्ड गेट ज्योतिसर से होती हुई कुरुक्षेत्र वापिस आ रही थीं। तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की राजस्थान की तरफ से एक कैंटर जो सामान से लोड है आ रहा है और पिहोवा के रास्ते पंजाब की तरफ जाएगा इस कैंटर में भारी मात्रा में चुरा पोस्त हो सकता है। सूचना पाकर यूनिट की पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे नंबर 152 डी से पिहोवा की तरफ नीचे उतरने वाले रास्ते पर नाकाबंदी शुरू कर दी और आने जाने वाली वाले वाहनों पर निगरानी शुरू की, कुछ समय बाद एक सफेद रंग का कैंटर आता हुआ दिखाई दिया जिसे इंस्पेक्टर सुखपाल ने अपने हाथ का इशारा करके सड़क के साइड में लगवा कर रुकवाया। कैंटर में बैठे दोनों व्यक्तियों से जब पूछा गया कि कैंटर में क्या है तो वह हकलाकर जवाब देने लगे। शक के आधार पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जब कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर में रखे 4 कटे में चुरा पोस्त बरामद हुआ जिनका कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर 71 किलोग्राम हुआ। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल ने बताया की आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ खुशी पुत्र जोगासिंह व दूसरे आरोपी की पहचान संदीप उर्फ पप्पू पुत्र निर्मल सिंह निवासी मशीगन ,थाना जुल्का, जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई हैं। जिसके संबंध में थाना सदर पिहोवा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपीयान को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा, जो सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा व गहनता से पुछताछ की जायेगी । विस्तार से जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुखपाल ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे और सप्लाई करना था उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा |
