हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने गांव किरमच में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं में की शिरकत, किरमच विकास क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं के फाईनल मैचों का करवाया शुभारंभ, प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गांव धनौरी की टीम को मिला 1 लाख 10 हजार रुपए का इनाम,

0
534

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का होना बहुत जरूरी है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को राष्टï्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए एक मार्ग मिलता है। इस मार्ग के कारण ही आज हरियाणा प्रदेश की युवा पीढ़ी तेजी के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रही है और देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान भी दे रही है।
उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच रविवार को गांव किरमच में किरमच विकास क्लब की तरफ से आयोजित 32वीं कबड्डïी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने खिलाडिय़ों से परिचय कर के 32वीं कबड्डïी प्रतियोगिता के फाईनल मैचों का शुभारंभ किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि खेल स्पर्धाओं से युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास संभव है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। जिस देश का युवा स्वस्थ होगा, वह देश निश्चित ही प्रगति की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार राशि और नौकरिया देकर खिलाडिय़ों का बेहतर भविष्य प्रदान करने में सहयोग किया जा रहा है। गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है।
किरमच विकास क्लब के प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि 32वीं कबड्डी प्रतियोगिता में 53 टीमों ने भाग लिया। इस 32वीं कबड्डी प्रतियोगिता में धनौरी की टीम को प्रथम आने पर 1 लाख 10 हजार, भौरखी की टीम को द्वितीय आने पर 71 हजार, किरमच की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 21 हजार और पाई की टीम को चौथे स्थान पर रहने पर 11 हजार रुपए की राशि का नगद इनाम प्रदान किया गया। बेस्ट कैचर के रूप में प्रदर्शन करने पर गोगडिया गंव के धाकड़ बूरा को 15 हजार और बेस्ट रेडर के लिए 15-15 हजार के तीन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर रमेश बूरा, मोहन लाल प्रजापत, कुलवंत शर्मा, राकेश बूरा, सरपंच रणबीर, कुलदीप सेठी, होशियार सिंह नंबरदार, मास्टर राजेंद्र, बलजीत रेफरी, राजकुमार पूर्व सरपंच, गुलाब सिंह, राजेश खन्ना आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here