हैंड ग्रेनेड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार    

0
9
HATHKADI
HATHKADI

        कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड और 5 जिन्दा रौन्द के साथ गिरफ्तार आरोपियों के एक और साथी आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मामले के एक और आरोपी विशु वासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।           

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि दिनांक 7 अक्टूबर को पुलिस टीम को पंजाब नंबर की एक बाइक पर दो संदिग्ध युवकों के पेहवा एरिया में घुमने की सूचना मिली थी।  सूचना पर अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम को 152-डी कुरूक्षेत्र पेहवा रोड पर एक सुनसान जगह पर एक संदिग्ध बाइक पर दो युवक खड़े दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू किया। आरोपियों के पास बैग में जिंदा हैंड ग्रेनेड था। पुलिस टीम ने हैंड ग्रेनेड वाले बैग को सुनसान जगह पर रखवा दिया तथा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मौका पर सीन ऑफ क्राइम टीम तथा बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया। बम डिस्पोजल टीम में मौका पर पहुंच कर हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज किया था। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को काबू किया था। आरोपियों के कब्जा से 5 जिन्दा रौन्द भी बरामद हुए थे। आरोपियों की पहचान गुरविंदर उर्फ गग्गू वासी शशा गुजरानं जिला पटियाला व संदीप वासी अददू माजरा जिला अंबाला हाल वासी पटियाला के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। दिनांक 13 अक्टूबर 25 को मामले में आगामी जांच करते हुए अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने आरोपियों को असला सप्लाई करने आरोपी सुरेश कुमार वासी सिंही जिला कैथल को गिरफ्तार किया था। आरोपी से 1 देसी पिस्टल व 4 जिन्दा रौंद बरामद की गई थी।

दिनांक 16 अक्टूबर 25 को मामले में आगामी जांच करते हुए अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्ग निर्देश में पीएसआई प्रमोद, उप निरीक्षक प्रेम, रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र, लखन सिंह की टीम ने मामले के एक और आरोपी विशु वासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here