10वीं व 12वीं शैक्षिक/मुक्त विद्यालय परीक्षाओं को लेकर लगाई धारा 144 के तहत भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

0
628

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाओं का आयोजन क्रमश: 19 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 और 19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2023 तक कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इन परीक्षाओं के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
जिलाधीश शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा है कि इन परीक्षाओं के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में परीक्षार्थी अपने सगे संबंधियों के साथ निजी वाहनों व बसों इत्यादि से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। इस दौरान शहर में अन्य दिनों की अपेक्षा अत्याधिक वाहनों का आवागमन होगा, जिससे जाम की स्थिति भी बन सकती है। इसलिए शहर में यातायात में कोई बाधा उत्पन्न ना हो व आमजन को भी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, को मध्यनजर रखते हुए 19 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर 2023 तक परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 सीआरपीसी के तहत प्रात: 9 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक भारी वाहनों जैसे रेत व बजरी के भरे ट्रक, ट्रालियां आदि के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। पुलिस विभाग इन वाहनों को अन्य अल्टरनेटर रूट से निकलवाना सुनिश्चित करेंगा। इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here