कुरुक्षेत्र। जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले जीएसटी भारी मात्रा में लगाकर भारत की भोली भाली गरीब जनता को लूटा जिसका विरोध लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने व विपक्ष के नेताओं ने विरोध दर्ज कराया और सरकार को घेरने का प्रयत्न किया लेकिन सरकार टस से मस ना हुई और गबर सिंह टैक्स की बखूबी तारीफ करती रही। जनता को दोनों हाथों से पैसा लूटती रही। राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार का विरोध करते रहे और अब आखिरकार मोदी सरकार को झुकना पड़ा। कुछ जीएसटी में कटौती की है और अब अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार उत्सव मना कर जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। जनता को गुमराह कर के बिहार में सत्ता फिर से जुमले बाजी से जीतने की कौशिश कर रही है। जनता भाजपा के सारे कारनामे जान चुकी है। अब जनता मोदी सरकार की नाकामी को उजागर करेगी और बिहार में आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी। बवेजा ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स को कम कराने का काम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया है जिसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। मोदी काल अब खत्म हो चुका हैं कांग्रेस पार्टी को जनता अपना समर्थन दे रही है।
