15 से 18 वर्ष के बच्चों को जिले में 78 जगहों पर लगाई जाएगी कोवैक्सीन की डोज:सुखबीर

0
67

कुरुक्षेत्र 2 फरवरी जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन शैडयूल बनाकर बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 फरवरी को कुरुक्षेत्र जिले में 78 जगहों पर बच्चों को कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज जरूर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 3 फरवरी को एलएनजेपी अस्पताल में डोज लगाई जाएगी। इसी प्रकार पिहोवा सीएचसी कें अंतर्गत 2 स्थानों पर, स्याणा सैयंदा पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थानों पर, ठसका मीराजी पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थानों, रामगढ़ रोड पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थानों, मथाना सीएचसी, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलियां पीएचसी के 5 स्थानों पर, बारना सीएचसी के अंतर्गत 5 स्थानों,धुराला पीएचसी, पिपली पीएचसी,खानपुर कोलिया पीएचसी के अंतर्गत 6 स्थानों पर,लाडवा सीएचसी, बारना में 5 स्थानों पर, धुराला पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थानों पर, पिपली के अंतर्गत 5 स्थानों पर, किरमच पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थानों पर, लाडवा सीएचसी, गुढा पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थानों पर, टाटका पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थानों पर, बाबैन पीएचसी, झांसा सीएचसी, कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थानों पर, ठोल पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थानों पर, इस्माईलाबाद पीएचसी, डींग पीएचसी के अंतर्गत 7 स्थानों, शाहबाद सीएचसी के अंतर्गत 3 स्थानों पर,  मोहन नगर यूपीएचसी के अंतर्गत 4 स्थानों, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी व पॉली क्लीनिक सेक्टर-4 में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here