चंडीगढ़. 75 फ़ीसदी नौकरियों में आरक्षण के कानून पर रोक लगाए जाने के मामले में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का बयान
इस कानून पर सिर्फ अभी रोक लगी है हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है हम इसका जवाब देंगे यह एक सामान्य प्रक्रिया है
जब भी किसी मामले में कोई याचिका दायर की जाती है तो आमतौर पर हाई कोर्ट स्टे लगाकर सरकार से जवाब मांगता है
यह कानून हरियाणा में कोई पहली बार नहीं बनाया गया है कई और राज्यों में इस प्रकार का कानून लागू किया गया है
हरियाणा में भी हम इस कानून को लागू करेंगे और देश के युवाओं को 75 फ़ीसदी आरक्षण दिलवाने के लिए मजबूती से सरकार लड़ाई लड़ेगी
कानून में कहीं कोई कमजोरी नहीं थी बहुत मजबूत कानून प्रदेश की सरकार ने बनाया था
प्रदेश के युवा भी हमारे हैं औद्योगिक इकाइयां भी हमारी हैं सभी की शंकाओं का समाधान करेंगे
हमें उम्मीद है कि जल्द ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट इस मामले मैं लगी रोक हटेगी– दिग्विजय चौटाला
पंजाब चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला का बयान
हम अभी इंतजार कर रहे हैं जब लोहा गरम होगा तब हथोड़ा मारेंगे
किसके पक्ष में प्रचार करेंगे यह हम बाद में तय करेंगे लेकिन पंजाब में हम उसी के पक्ष में प्रचार करेंगे जो एसवाईएल की बात करेगा जो हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाएगा
किसानों के द्वारा फिर से अपनी मांगों को लेकर लामबंद होने के मामले में दिग्विजय ने कहा हम हमेशा से किसानों के समर्थन में रहे हैं
जो सरकार ने वायदा किया है सरकार अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करे
