जिले में 208 स्थानों पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन क्षेत्र को किया डी-नोटिफाई

0
124

कुरुक्षेत्र 31 जनवरी, जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को कोरोना केसों की रिकवरी के बाद डी-नोटिफाई किया जा रहा है। एडवाइजरी के अनुसार जिले में 208 स्थान पर बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट तथा बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here