जिले में 103 स्थानों में दिए कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश

रुक्षेत्र 31 जनवरी जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला में 103 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश

0
172

कुरुक्षेत्र 31 जनवरी जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला में 103 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इस क्षेत्र में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने जारी आदेशों में कहा है कि जिले में 103 स्थानों पर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सैनिटाइज करने के आदेश दिए है। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here