कुरुक्षेत्र पुलिस ने अलग-अलग थाना में 38 मामले दर्ज कर 38 आरोपियों को किया काबू ।

0
113

            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने जिला कुरुक्षेत्र का पदभार सम्भालते ही जिला को नशा मुक्त बनाने पर जोर देते हुए सभी प्रबंधक थाना को नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे । पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेशों में कहा था कि जिला में नशा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा । पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार और डिमांड पर लगाम कसते हुए जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास किये जा रहे हैं।           

             विस्तार से जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के तस्करों को पकडने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  दिनांक 30 जनवरी 2022 को जिला के अलग-अलग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत 38 मामले दर्ज करके 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से 390 बोतल शराब देसी व अंग्रजी , 70 लीटर लाहन व 21 बोतल नाजायज शराब बरामद की गई । जिनमें थाना बाबैन पुलिस ने 04 मामलों में 04 आरोपियो से 24 बोतल शराब व 20 लीटर , थाना शहर पेहवा पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 07 बोतल नाजायज शराब, थाना ईस्माइलाबाद पुलिस ने 03 मामलों में 03 आरोपियो से 15 बोतल शराब व 50 लीटर लाहन,  थाना कृष्णा गेट पुलिस ने 04 मामलों में 04 आरोपियों से 17 बोतल शराब, थाना केयूके पुलिस ने 02 मामलों में 02 आरोपियों से 17 बोतल शराब, थाना झांसा पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 10 बोतल शराब, अपराध शाखा-1 ने 01 मामले में 01 आरोपी से 10 बोतल शराब, थाना लाडवा पुलिस ने 02 मामलो में 02 आरोपियो से 16  बोतल शराब, थाना सदर पेहवा पुलिस ने 07 मामलों में 07 आरोपियों से 126 बोतल शराब, थाना शाहबाद पुलिस ने 07 मामलों में 07 आरोपियों से 125 बोतल शराब, थाना शहर थानेसर पुलिस ने 02 मामलों में 02 आरोपियों से 16 बोतल शराब व अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने 04 मामलो में 04 आरोपियो से 24 बोतल शराब बरामद करने में सफलता हासिल की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here