जिला पुलिस कुरुक्षेत्र से चार पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त।

0
86

 कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र से चार पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए । दिनांक 31 जनवरी 2022 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र से दो उप निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त। इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2022 को जिला पुलिस से दो उप निरीक्षक सहित 04 पुलिसकर्मचारी जिनमें उप निरीक्षक मंगल सिंह, उप निरीक्षक राम निवास, हवलदार हरी सिंह व बहादुर चन्द सेवानिवृत्त हुए । इन पुलिसकर्मी को बधाई देते हुए उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि आपने अपने जीवन का करीब आधा भाग पुलिस विभाग को दिया है।  पुलिस विभाग में रहते हुए आपने बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी किया होगा लेकिन इसके साथ-साथ बहुत सी नई चीजें भी सीखने को मिलीं होंगी। पुलिस विभाग आप द्वारा दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।

            पुलिस विभाग में नौकरी मिलना व स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त होना बड़े सौभाग्य की बात है। पुलिस को हर समय सामाजिक व राजनैतिक जिम्मेवारियो के अनुरुप अपना कर्तव्य निर्वहन करना होता है जिस कारण पुलिस में किसी न किसी प्रकार का दबाव आना स्वभाविक ही है। पुलिस विभाग में सेवा करते हुए कईं बार पुलिस कर्मचारी अपने सामाजिक कार्यों में शामिल नहीं हो सकते जिस कारण पुलिस कर्मचारी तनाव में रहते हैं और सेवानिवृति के समय तक किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं । पुलिसकर्मियों के पास खुद के लिए कोई समय नहीं होता, जिम्मेदारियां ज्यादा होती हैं। आपको पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज से आप एक आम नागरिक बन कर समाज में प्रवेश करेंगे । मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप अपने परिवार में एक पारिवारिक सदस्य बनकर अपने परिवार को समय दें।

उप पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मी को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। इस मौका पर भलाई निरीक्षक बलवान सिंह, उप निरीक्षक भीम सिंह, रमाकांत  व उप निरीक्षक प्रवीन कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here