जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी अंकुश उर्फ़ चिट्टा पुत्र राजेश कुमार वासी बाल्मीकि बस्ती शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके 09 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 06 अगस्त 2023 को । एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, नरेश कुमार, नवदीप सिंह, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार व गाडी चालक मुख्य सिपाही मंदीप सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में अनाज मंडी शाहबाद में मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आकाश उर्फ चिटा पुत्र राजेश कुमार बाल्मिकी बस्ती शाहबाद का रहने वाला है और हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है । जो आज भी आकाश उर्फ चिटा अपने घर से बेरी वाले पीर के पास चलते फिरते नशेडियो को हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिये आएगा । अगर बेरी वाले पीर नजदीक बाल्मिकी बस्ती शाहबाद के पास नाकाबन्दी की जाये और आकाश उर्फ चिट्टा को काबू करके उसकी तलाशी ली जाये तो उससे काफी मात्रा मे हैरोईन/चिट्टा बरामद हो सकता है । सूचना पर पुलिस टीम ने बेरी वाले पीर बाल्मिकी बस्ती शाहबाद के पास नाकाबन्दी करके निगरानी शुरू कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अंकुश बीएचसी शाहबाद को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लड़का बाल्मिकी बस्ती की तरफ से बेरी पाले पीर की तरफ पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उससे नामपता पूछने पर उसने अपना नाम अंकुश उर्फ़ चिट्टा पुत्र राजेश कुमार वासी बाल्मीकि बस्ती शाहबाद कुरुक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 09 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
