विदेश भेजने के नाम पर 83 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार ।

0
485
fraud
fraud

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 83 लाख की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को शामिल तफ्तीश किया गया है । स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लकी पुत्र ज्ञान सिंह वासी जैतसर जिला गंगानगर राजस्थान को मामले में शामिल तफ्तीश करके उससे 40 हजार रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी अपनी शिकायत में कुलदीप कुमार वासी असन्ध रोड पानीपत ने बताया कि वह खेती बाडी व अपना कारोबार करता है । उसका रवि राज शर्मा के आफिस सेक्टर-7 कुरूक्षेत्र के पास करीब चार साल से आना जाना था । रवि ने उसकी मुलाकात जयन्त राज पुत्र जसपाल वर्मा सेक्टर-7, अर्बन एस्टेट कुरूक्षेत्र से करवाई और कहा कि उसका विदेश भेजने व ट्रांसपोर्ट का काम है जिसकी कम्पनी का नाम ट्रीनीटी एक्सपोर्ट के नाम से है और जो खुद भी यूके का पीआर है । उसने उसे भी केनेडा पीआर करवाने का ऑफर दिया और एक करोड पांच लाख मे कैनेडा में पीआर करवाने का सौदा तय हो गया । रवि राज व जयन्त राज ने उसे कहा कि वह उसे अपनी कम्पनी जिसकी ब्रांच यूके, कनेडा तथा जर्मनी में हैं उसमे अपना पार्टनर बना देगें और कनेडा की पीआर दिलवा देगें । उसने अपने कागजात व 25 लाख रूपये रवि राज व जयन्त राज को दे दिये और 15 दिन बाद 41 हजार रूपये इनके सेक्टर 7 आफिस में दे दिए । उसके बाद भी उसकी मुलाकात लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लकी वासी गंगा नगर राजस्थान से करवाई और उससे अलग-अलग तारीखों में 6 लाख 40 हजार, 5 लाख 30 हजार, 9 लाख रूपये उससे ले लिए तथा उसे नकली बीजा दे दिया । जब इस बारे में उसने उनसे बात की तो गाली-गलोच करने लगे तथा ना तो उसे विदेश भेजा और ना उसके पैसे वापस किये । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जाँच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सौंपी गई ।

दिनांक 23 सितम्बर 2023 को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लकी पुत्र ज्ञान सिंह वासी जैतसर जिला गंगा नगर राजस्थान को माननीय अदालत के आदेश से मामले में शामिल तफ्तीश किया गया । आरोपी से 40 हजार रूपये बरामद किये गए । आरोपी को माननीय अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा किया गया । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here