गांव गोगपुर में शराब के ठेका पर गम्भीर चोट मारने के आरोपी को किया गिरफ्तार । भेजा जेल ।

0
418
मारपीट
मारपीट

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने गम्भीर चोट मारने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोप में गुरदीप सिंह पुत्र मेघा माजरा थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

         जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कुलदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी मेघा माजरा ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि वह गांव गोगपुर में शराब के ठेका पर सेल्समैन का काम करता है। दिनांक 17/18 सितम्बर 2023 की रात्रि को वह अपनी डयूटी पर ठेका शराब गांव गोगपुर में मौजूद था । रात के समय करीब 01-30 बजे उसके पास गुरदीप सिंह व दलबीर सिंह पुत्रान नायब सिंह वासीयान मेघा माजरा जिला कुरुक्षेत्र आए और उसे शराब की बोतल मांगी । जिसने उनके कहने पर उनको अंग्रेजी शराब की एक बोतल दे दी । उसके बाद उन्होंने उससे मुर्गा खाने के लिए पैसे मांगे तो उसके मना करन पर उन्होंने उसके साथ गाली गलोच व मारपिटाई की । जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गए । जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार को सौंपी गई ।

          दिनांक 26 सितम्बर 2023 को प्रभारी थाना झांसा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोपी गुरदीप सिंह पुत्र मेघा माजरा थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here