कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर जाली वीजा देकर करीब 6-50 लाख रुपये की धोखाधङी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना ईस्माईलाबाद पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम जाली वीजा देकर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में रामकुमार पुत्र गुरचरण सिंह वासी बेङसा थाना नग्गल जिला अम्बाला व हाकम सिंह पुत्र चेतन सिंह वासी कंगवाल थाना नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कर्म सिंह पुत्र निरंजन सिंह वासी चम्मूकलां जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र अवतार सिंह करीब 24 साल है का विदेश जाने का मन है। जिस बारे उसने अपने जानकार हाकम सिंह से बात की। जिस पर फरवरी 2021 में उसके जानकार हाकम सिंह पुत्र नामालूम वासी कंगवाल जिला अम्बाला ने अपने दो रिश्तेदार विरेन्द्र सिंह वासी ईस्माईलपुर व रामकुमार वासी बेदसों के साथ चम्मूकलां चौंक ईस्माईलाबाद पर आकर उसे व उसके पुत्र को बुलाया। उसके बेटे के अमरीका जाने बारे कहने पर विरेन्द्र सिंह ने उसे 20 लाख रुपये में कनाडा भिजवाने बारे कहा और कहा कि प्रोसैसिंह फीस पहले देनी होगी । जिस बारे हर प्रकार से जिम्मेवारी हाकम सिंह ने ली। विश्वास में आकर उसने कागजात उनको दे दिए । दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को रामकुमार के कहने पर उसने अपने बेटे अवतार सिंह को फिंगर प्रिन्ट के लिये हाकम सिंह के साथ भेज दिया। उसे बाद पता चला कि फिंगर प्रिंट के लिये वह काठमाण्डू नेपाल जा रहे हैं, जिसमें उसका काफी खर्चा आया। दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को हाकम सिंह ने फोन करके कहा कि वह उसके रिश्तेदार रामकुमार के बैंक खाता में चार लाख रुपये डलवा दे, बकाया एक दो दिन के बाद उसके बेटे अवतार सिंह की टिकट करवाने पर लेंगे। दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को उसके खाता से उनको दिए गये चैंक अनुसार 4 लाख रुपये कट गए थे । हाकम सिंह व उसके रिश्तेदार रामकुमार ने उसे उसके बेटे का कनाडा का वीजा लगा हुआ दिखाया और दिनांक 25 मार्च 2022 को उन्होंने फ्लाईट करवाने के लिये दो लाख मांगने पर उसने दो लाख रुपये नगद हाकम सिंह व रामकुमार को नगद दे दिए। उसके बाद हाकम सिंह व रामकुमार ने उससे 49 हजार रुपये के डॉलर के लिए भी लिए । दिनांक 07 अप्रैल 2022 को हाकम सिंह के फोन आया कि किसी कारण से फ्लाईट मिस हो गई है, थोङी सैटिंग ठीक नहीं है, आपको रुकना पङेगा । इस प्रकार उन्होंने चार महीने निकाल दिए और लारेबाजी लगाते रहे । उन्होंने न तो पैसे वापिस किए और न ही पासपोर्ट वापिस दिया। उल्टा कागजात व पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं । जिसकी शिकायत पर स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट द्वारा जांच करने उपरान्त थाना ईस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक नैब सिंह को सौंपी गई ।
दिनांक 02 अक्तूबर 2023 को प्रभारी थाना ईस्माईलाबाद उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्दश में सहायक उप निरीक्षक नैब सिंह की टीम ने जाली वीजा देकर विदेश भेजने के नाम 6-50 लाख रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी रामकुमार पुत्र गुरचरण सिंह वासी बेङसा थाना नग्गल जिला अम्बाला व हाकम सिंह पुत्र चेतन सिंह वासी कंगवाल थाना नग्गल जिला अम्बाला को अदालत के आदेश से मामले में शामिल तफतीश किया । आरोपियों को माननीय अदालत के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।
