दुकान से एसी का सामान चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल ।

0
609
चोर
चोर

 शाहबाद/कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने दुकान से एसी की कॉपर पाईप चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद टीम ने दुकान से एसी की कॉपर पाईप चोरी के आरोप में पवन कुमार पुत्र केशव राम वासी आनन्द गली शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरीशुदा कॉपर पाईप बरामद करने में  सफलता हासिल की है।

          जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरशिव पुत्र संजीव कुमार वासी सुभाष नगर शाहबाद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि  राजीव गांधी चौंक शाहबाद पर उसकी आई-स्मार्ट के नाम से मोबाईल की दुकान है। उसने अपनी दुकान में एसी लगाया हुआ है जिसकी मशीन छत पर रखी हुई है। दिनांक 21 अगस्त 2023 को जब वह  दुकान पर आया तो देखा कि उसका एसी काम नहीं कर रहा है। उसने दुकान की छत के ऊपर जाकर देखा तो उसकी कॉपर की पाईप कटी हुई थी। उसके पडोसी दुकानदार कपिल पुत्र चेकचन्द वासी सत्यानगर की दुकान की दुकान के एसी की भी पाईप चोरी होनी पाई गई। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी शहर शाहबाद के सहायक उप निरीक्षक सतपाल को सौंपी गई।

          दिनांक 11 अक्तूबर 2023 को ईन्चार्ज पुलिस चौंकी शहर शाहबाद के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतपाल की टीम ने दुकान की छत से एसी की कॉपर पाईप चोरी करने के आरोपी पवन कुमार पुत्र केशव राम वासी आनन्द गली शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा कॉपर पाईप बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here