लाडवा ( विक्रम सिंह ) जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असला रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने अवैध असला रखने के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ कांशी पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी हैबतपुर थाना इंद्री जिला करनाल को काबू कर उसके कब्जा से 01 देसी पिस्तौल व मैगजीन सहित 03 जिन्दा रौन्द बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 अक्तूबर 2023 को ठानन लाडवा के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, मूल चन्द, मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार की टीम अपराध की तलाश में इंद्री चौंक लाडवा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लङका मोहन ढाबा रादौर रोङ लाडवा के पास अवैध असला लिए हुए खङा है। यदि तुरन्त रेड की जाए तो नौजवान लङका असला सहित काबू किया जा सकता है। गुप्त सूचना पुलिस टीम रादौर रोङ लाडवा पर मोहन ढाबा के पास पहुंची जहां पर मिली सूचना अनुसार एक नौजवान लङका खड़ा दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने काबू किया। पुलिस टीम के पूछने पर उसने अपना नामपता गुरप्रीत सिंह उर्फ काशी पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी हैबतपुर जिला करनाल बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी पिस्तौल व मैगजीन में तीन जिन्दा रौन्द बरामद हुए। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ काशी के खिलाफ थाना लाडवा में असला अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ कांशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
