कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ट्रांसफार्मर सामान चोरी मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा की टीम ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के आरोप में मनोज कुमार उर्फ लालू पुत्र जंग बहादुर वासी जीजीरामपुर थाना छावनी तहसील हरिया जिला बस्त यूपी हाल जखीरा पुल गली नम्बर 17 प्रेम नगर नई दिल्ली, यशपाल पुत्रि बरसाती लाल मल्लाह वासी लच्छी पट्टी थाना सिगरामाऊ तहसील बादलपुर जिला चौनपुर यूपी हाल गली नम्बर 3 मोतिया खान पहाङगंज दिल्ली, आशू मोहम्मद पुत्र राजूद्दीन शेख वासी आलम कांधला जिला शामली यूपी, ईकबाल पुत्र जमीर अहमद मलिका वासी सबलपुर थाना सिवारा जिला बिजनौर यूपी हाल गली नम्बर 1 बुराङी सत्या विहार बाईपास बाहरी दिल्ली, मोहम्मद ईनाम पुत्र अनवर वासी ईदगाह कैराना जिला शामली यूपी हाल लाईनपार मार्कपुर रोङ बस्ती खेङगा जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की ताम्बा तार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यालय एसडीओ अजराना कलां बिजली विभाग कुरुक्षेत्र से एक शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायत में बताया गया है दिनांक 23/24 जुलाई 2022 की रात्रि को गांव भूस्तला से धर्मपाल पुत्र दौलत राम वासी भूस्तला के नाम पर दर्ज 16 केवीए के ट्रांसफार्मर का सामान नामालूम चोरों द्वारा चोरी करने बारे शिकायत बिजली विभाग में दी थी। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई। जिसके पश्चात मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई। अपराध अन्वेषण शाखा-2 थाना लाडवा के एक मामले में जांच के दौरान विभिन्न मुकदमों में ट्रांसफार्मर का चोरीशुदा सामान बरामद करने के साथ-साथ इस मामले का भी चोरीशुदा सामान बरामद किया गया था।
दिनांक 16 अक्तूबर 2023 को प्रभारी थाना झांसा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के आरोपी मनोज कुमार उर्फ लालू पुत्र जंग बहादुर वासी जीजीरामपुर थाना छावनी तहसील हरिया जिला बस्त यूपी हाल जखीरा पुल गली नम्बर 17 प्रेम नगर नई दिल्ली, यशपाल पुत्रि बरसाती लाल मल्लाह वासी लच्छी पट्टी थाना सिगरामाऊ तहसील बादलपुर जिला चौनपुर यूपी हाल गली नम्बर 3 मोतिया खान पहाङगंज दिल्ली, आशू मोहम्मद पुत्र राजूद्दीन शेख वासी आलम कांधला जिला शामली यूपी, ईकबाल पुत्र जमीर अहमद मलिका वासी सबलपुर थाना सिवारा जिला बिजनौर यूपी हाल गली नम्बर 1 बुराङी सत्या विहार बाईपास बाहरी दिल्ली, मोहम्मद ईनाम पुत्र अनवर वासी ईदगाह कैराना जिला शामली यूपी हाल लाईनपार मार्कपुर रोङ बस्ती खेङगा जिला बागपत यूपी को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया । मामले का चोरीशुदा सामान अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा पहले ही थाना लाडवा के मामले की जांच में बरामद किया गया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
