ग्राम प्रहरियों की मदद से अपने थाना एरिया का डाटा कम्पलीट करे थाना प्रभारी: सुरेन्द्र सिहं भोरिया

0
522

अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतू ग्राम व वार्ड स्तर पर ग्राम प्रहरी और सहायक प्रहरी नियुक्त

पुलिस ने नशा तस्करों की सूचना देने तथा नशा छोड़ने वालो के लिए किया मोबाईल नम्बर 74969-85327  जारी ।  

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )   पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने कहा कि जिला पुलिस अपराध तथा गैरकानूनी धंधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम प्रहरियों के माध्यम से अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराधों को रोकना तथा युवाओं को नशे व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना है। उन्होने कहा कि युवाओं को शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है ताकि वे किसी भी सूरत में बुरी संगत का शिकार होकर अपराध की ओर अग्रसर ना हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अपने कार्यालय में सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से संपर्क कर गांव के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अगर उनमें कोई गैरकानूनी धंधे तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो उन्हें चिन्हित करके उनकी सूची तय समय में तैयार करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस जहां युवाओं पर पैनी नजर रख रही है वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस की साईबर टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को पथभ्रष्ट होने से रोकना है तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे पर शिकन्जा कसने के लिए डीएसपी मुख्यालय सुभाष चन्द को नोडल ऑफिसर तैनात किया गया है। जिला पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 74969-85327 जारी किया गया है जिस पर नशा बेचने वालों के बारे में सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यदि कोई नशे का आदि व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह भी इस नंबर पर संपर्क कर सकता है। ऐसे व्यक्ति के लिए हर प्रकार का सहयोग किया जायेगा।

गौरतलब है कि जिला पुलिस ने ग्राम व वार्ड स्तर पर ग्राम प्रहरी और सहायक प्रहरीयों को नियुक्त किया है। यह ग्राम प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे सभी युवाओं का रिकॉर्ड तैयार कर रहें हैं जो किसी गैरकानूनी तथा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। ऐसे चिन्हित किए गए सभी व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। नशे में सलिंप्त व्यक्तियों विशेष रुप से युवाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी। ऐसा करने का पुलिस का मकसद उन्हें नशे तथा अपराधिक गतिविधियों को त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाना है। मीटिंग में सभी पर्वेक्षण अधिकारी व थाना प्रभारी, हेड क्लर्क निरीक्षक राज कुमार, प्रवाचक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी राजपाल, सेना क्लर्क सुभाष चन्द, शिकायत शाखा प्रभारी प्रवीन कौर, स्टेनो रोबिन आदि मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here