अलग-अलग मामलों में मोबाईल टॉवरों से सामान चोरी के आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल ।

0
577
खेत में रखा ट्रांसफार्मर चोरी
खेत में रखा ट्रांसफार्मर चोरी

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )   जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मोबाईल टॉवरों से सामान चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने अलग-अलग मामलों में मोबाईल टॉवरों से सामान चोरी के आरोप में सोनू उर्फ दाना पुत्र कृष्ण, अजय उर्फ छोटिया पुत्र बीरा वासी करसिन्धू थाना उचाना जिला जीन्द व अमित उर्फ मिठ्ठू पुत्र रमेश वासी उचाना कलां जिला जीन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2023 को राव कासिम पुत्र मोहम्मद ईस्लाम सुपरवाईजर मैसर्ज आर एस सिक्योरिटी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कम्पनी ईण्डस टॉवर लिमिटेड कम्पनी के टॉवरों की सुरक्षा का काम करती है। उनकी एक साईट गांव बकाना में है। उनकी साईट से दिनांक 25 सितम्बर 2023 को समय करीब 2 बजे जीओ व एयरटैल कम्पनी के कार्ड चोरी हो गये । जिनकी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही जसविन्द्र सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई ।

            एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03 अक्तूबर 2023 को गगनदीप पुत्र योगराज सुपरवाईजर मैसर्ज आर एस सिक्योरिटी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कम्पनी ईण्डस टॉवर लिमिटेड कम्पनी के टॉवरों की सुरक्षा का काम करती है। उनकी एक साईट एनएच 44 पर नौगजा पीर के सामने है। उनकी साईट से दिनांक 28 सितम्बर 2023 को शाम के समय करीब 08-30 बजे जीओ व एयरटैल कम्पनी के कार्ड चोरी हो गये । जिनकी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई ।

            दिनांक 25 अक्तूबर 2023 को प्रभारी अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की टीम ने अलग-अलग मामलों में मोबाईल टॉवरों से सामान चोरी के आरोपी सोनू उर्फ दाना पुत्र कृष्ण, अजय उर्फ छोटिया पुत्र बीरा वासी करसिन्धू थाना उचाना जिला जीन्द व अमित उर्फ मिठ्ठू पुत्र रमेश वासी उचाना कलां जिला जीन्द को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर मामले में शामिल जांच करके गिरफ्तारी अंकित की। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here