कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने टयूबवैल की तारें व स्टार्टर सहित अन्य सामान चोरी मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा की टीम ने टयूबवैल की तारें व स्टार्टर सहित अन्य सामान चोरी के आरोप में जालिम बनवासी पुत्र बबन बनवासी व मुराह मुसहर उर्फ राजू पुत्र शिव मुनी मुसहर वासीयान मैहनाकलन खुर्द थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल वासी बाजीगर कालोनी जगाधरी रोङ साहा जिला अम्बाला, श्याम लाल बनवासी पुत्र मुन्शी पासवान वासी मजीदहा थाना बलवा जिला चन्दौली उत्तर प्रदेश हाल वासी बाजीगर कालोनी जगाधरी रोङ साहा जिला अम्बाला, प्रमोद पुत्र बबूतीवासी अखीना थाना नवाब जिला बंगुवा बिहार हाल वासी बाजीगर कालोनी जगाधरी रोङ साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कमल देव पुत्र सुशील कुमार व अन्य 15 व्यक्ति वासीयान डेरा मोहम्मद शाह थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी जमीन गांव दुनिया माजरा को रक्बा में मारकण्डा के पास है । दिनांक 21 अक्तूबर 2023 दिन शुक्रवार की रात को उन सभी के टयूबवैलों की तारें, स्टार्टर व सारा सामान चोरी गया । जिनकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी गई ।
दिनांक 27 अक्तूबर 2023 को प्रभारी थाना झांसा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही रिशीपाल, प्रदीप कुमार की टीम ने टयूबवैल की तारें व स्टार्टर सहित अन्य सामान चोरी के आरोप में जालिम बनवासी पुत्र बबन बनवासी व मुराह मुसहर उर्फ राजू पुत्र शिव मुनी मुसहर वासीयान मैहनाकलन खुर्द थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल वासी बाजीगर कालोनी जगाधरी रोङ साहा जिला अम्बाला, श्याम लाल बनवासी पुत्र मुन्शी पासवान वासी मजीदहा थाना बलवा जिला चन्दौली उत्तर प्रदेश हाल वासी बाजीगर कालोनी जगाधरी रोङ साहा जिला अम्बाला, प्रमोद पुत्र बबूतीवासी अखीना थाना नवाब जिला बंगुवा बिहार हाल वासी बाजीगर कालोनी जगाधरी रोङ साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत से आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । मामले की जांच जारी है।
