यूनिवर्सिटी होस्टल में साथियों के साथ मिलकर जानलेवा चोट मारने के एक आरोपी गिरफ्तार ।आगामी जांच के लिए आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया ।

0
520
Kurukshetra University
Kurukshetra University

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा चोट मारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना केयूके की टीम ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा चोट मारने के आरोप में नरबीर बुरा उर्फ काला पुत्र बलबीर सिंह वासी गोगङिया थाना उचाना मण्डी जिला जीन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रणदीप सिंह पुत्र वेद प्रकाश वासी गली नम्बर 2 विवेकानन्द कालोनी ढाण्ड रोङ कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि वह डीसी रेड पर कनस्ट्रक्शन ब्रान्च कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र में जेई के पद पर नौकरी करता है। दिनांक 15 सितम्बर 2022 की शाम को उसके चचेरे भाई लडका मनदीप दलाल पुत्र धर्मबीर सिंह वासी घसो व सुनील कुमार पुत्र सतपाल वासी नहर कालोनी ज्योतिसर अपने दोस्त सहदेव वासी निम्भरी जिला पानीपत के कमरा पर नरहरी होस्टल कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आए हुऐ थे, जिनको मिलने के लिये वह भी उनके पास चला गया था । रात्रि का खाना सभी ने नरहरी होस्टल में ही खाया था और बातचीत करते-2 वहां पर लेट हो गऐ थे । रात को समय करीब 01-45 पर जब वे अपने घर के लिए चलने ही वाले थे तो वह उनसे पहले नरहरी होस्टल से नीचे उतरकर ग्राउण्ड में बिछी हुई कुर्सी पर बैठ गया था। उसी समय अजय खटकङ वासी करसिन्धु खेङा जिला जीन्द हाथ में हाकी लेकर, नरवीर उर्फ काला वासी उचाना कलां जिला जीन्द हाथ में लोहे की राङ, लक्षय पुत्र व पता नामालूम व सनी पुत्र नामालूम वासी पेगा जिला जीन्द अपने हाथों में बिण्डे लेकर व अपने 2 अन्य साथियों के साथ उसके पास आए । जिन्होंने शराब पी हुई थी । जिन्होंने आते ही उसे शराब व अण्डे लाने के लिए कहा । जब उसने कहा कि समय गैर होने के कारण ईन्कार किया तो वो उसके साथ हाथापाई करने लगे । अजय खटकड व नरबीर उर्फ काला ने अपने हाथों में पकङे हुए हाकी व राङ उसके सिर में मारी और बाकियों ने उसको थप्पड-मुक्के मारे । जब उसने मार दिया-मार दिया का शोर किया तो आवाज सुनकर उसका चचेरा भाई मनदीप व उसका दोस्त सुनील कुमार एकदम होस्टल से नीचे उतरकर आये और उसको उनसे छुङवाने लगे । उन्होंने मनदीप दलाल व सुनील कुमार को भी चोटें मारी । उसके बाद वे अपने-2 हथियारों सहित यह कहते हुए मौका से चले गऐ कि आज तो बच गए, आईन्दा दोबारा मिले तो जान से मार देंगे । जिसके ब्यान पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिंह को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह द्वारा की गई।

            दिनांक 27 अक्तूबर 2023 को प्रभारी थाना केयूके निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की टीम ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा चोट मारने के आरोपी नरबीर बुरा उर्फ काला पुत्र बलबीर सिंह वासी गोगङिया थाना उचाना मण्डी जिला जीन्द को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । मामले की जांच जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here