अवैध असला रखने का आरोपी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौन्द बरामद । भेजा जेल ।

0
592
HATHKADI
HATHKADI

 कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  एसटीएफ करनाल व जिला पुलिस की टीम ने अवैध असला रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ करनाल व थाना कृष्णा गेट थानेसर की टीम ने अवैध असला रखने के आरोप में गुरप्रसाद उर्फ शैन्की पुत्र शिव चरण वासी सरस्वती कालोनी खेङी मारकण्डा कुरुक्षेत्र थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौन्द बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 नवम्बर 2023 को एसटीएफ करनाल के मुख्य सिपाही अरविन्द्र कुमार, सिपाही नरेन्द्र सिंह, बिट्टू, अनिल कुमार की टीम अपराध की रोकथाम के सन्दर्भ में मोस्ट वान्टेड अपराधियों की तलाश में शेख चिल्ली मकबरा के पास पहुंची । पुलिस टीम को शेख चिल्ली मकबरा के पास एक संदिग्ध युवक खङा दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछा । जिसने पूछने पर अपना नाम पता गुरप्रसाद उर्फ शैन्की पुत्र शिव चरण वासी सरस्वती कालोनी खेङी मारकण्डा कुरुक्षेत्र थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र बताया । पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौन्द बरामद हुआ । आरोपी गुरप्रसाद उर्फ शैन्की के खिलाफ थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके थाना कृष्णा गेट थानेसर के उप निरीक्षक वीर सिंह की टीम ने आरोपी गुरप्रसाद उर्फ शैन्की पुत्र शिव चरण वासी सरस्वती कालोनी खेङी मारकण्डा कुरुक्षेत्र थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here