कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में मनीष सैनी उर्फ़ काला पुत्र सतपाल सिंह वासी छपरा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 7 ग्राम हैरोइन/स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 नवम्बर 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जय किशन, हवलदार पवन कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, विक्रम कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाडी चालक हवलदार विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में गांव गुडा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मनीष सैनी उर्फ काला पुत्र सतपाल सिंह वासी छपरा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हैरोईन/स्मैक बेचने का काम करता है। आज भी मनीष हैरोईन/स्मैक बेचने के लिए पैदल-पैदल गांव छपरा से गुडा की तरफ आएगा । अगर गांव गुडा से गांव छपरा की तरफ मेन रोड पर नाकाबन्दी करके मनीष सैनी की तलाशी ली जाए तो उससे भारी मात्रा मे हैरोईन/स्मैक बरामद हो सकती है । सूचना पर पुलिस टीम ने गांव गुडा रोड पर छपरा की तरफ नाकाबन्दी करके निगरानी शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को छपरा की तरफ से एक नौजवान लडका पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस टीम को देखकर एकदम पीछे मुडकर भागने लगा। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम मनीष सैनी उर्फ काला पुत्र सतपाल सिंह वासी छपरा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री रणधीर सिंह को बुलाया गया । राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी मनीष की तलाशी लेने पर आरोपी से 7 ग्राम हैरोईन/स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बाबैन में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
