जिला कुरुक्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने को पुलिस का अभियान ।अवैध रूप से शराब बनाने का आरोपी गिरफ्तार, 4 पैप्सी बोतल अवैध शराब व 35 लीटर लाहन बरामद

0
562
अवैध शराब
अवैध शराब

शाहबाद/कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार जिला कुरुक्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने, बनाने व सप्लाई को रोकने के लिए जिला पुलिस ने अभियान को गति दी है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेश पर जिला पुलिस ने  अवैध शराब बनाने, बेचने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने अवैध रूप से शराब बनाने के एक आरोप में दीपक उर्फ दीपा पुत्र नरेन्द्र सिह वासी शरीफगढ को गिरफ्तार करके 4 पेप्सी बोतल अवैध शराब व 35 लीटर लाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 नवम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में हवलदार पवन कुमार, संदीप कुमार, प्रवीन कुमार, सिपाही सतबीर सिहं व गाङी चालक एसआई कृपाल सिंह की टीम अपराध तलाश में जीटी रोड शरीफगढ पुल कुरुक्षेत्र पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि दीपक उर्फ दीपा पुत्र नरेन्द्र सिह वासी शरीफगढ अपने मकान के अन्दर ही नाजायज शराब देशी कृतिम रुप से बनाता है और बेचने का काम करता है और हर रोज अपने मकान से कृतिम रुप से बनाई गई 4/5 बोतल नाजायज शराब लेकर शराब पीने वाले नशेडियो को बेच देता है। सूचना पर पुलिस टीम मिली सूचना अनुसार मकान पर पहुंची जहां पर एक नौजवान व्यक्ति एक कट्टा प्लास्टिक लिये हुए मिला । पुलिस टीम ने उसको काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक सिह उर्फ दीपा पुत्र नरेन्द्र सिह वासी शरिफगढ जिला कुरुक्षेत्र बताया। आरोपी के कट्टा से 4 बोतल पैप्सी करीब 8 लीटर नाजायज देशी शराब बरामद हुई है । आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर एक कैनी में रखा 35 लीटर लाहन बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके मुख्य सिपाही भजन सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here