कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में हरविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी ज्योतिसर जिला कुरुक्षेत्र व शिवम पुत्र प्रवीन वासी खेडी रामनगर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2023 को मुकेश शर्मा पुत्र श्री विजेश्वर कुमार शर्मा निवासी मकान नं0 266/5 पुरानी सब्जी मण्डी थानेसर कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल एचआर-07एच-5293 को हर रोज की अपने घर के बाहर खङी करता था। दिनांक 10 नवम्बर 2023 को समय करीब 9-30 बजे रात्रि को उसने अपनी मोटरसाईकिल घर के बाहर खङी खङी की थी। दिनांक 11 नवम्बर 2023 को सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही सुनील कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई ।
दिनांक 17 नवम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के मुख्य सिपाही राममेहर की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी हरविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी ज्योतिसर जिला कुरुक्षेत्र व शिवम पुत्र प्रवीन वासी खेडी रामनगर जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार कर लिया न चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
