पीर से ईन्टवर्टर-बैटरी व रुपये चोरी मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुई ईन्वर्टरी की बैटरी व 2 हजार रुपये बरामद।

0
594
CRIME
CRIME

पेहवा /कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  जिला पुलिस ने पीर की जगह से ईन्वर्टर-बैटरी व रुपये चोरी मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पेहवा की टीम ने पीर की जगह से ईन्वर्टर-बैटरी व रुपये चोरी मामले में शामिल होने के आरोप में राजू पुत्रि हरि राम वासी स्याणा सैंदा थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 नवम्बर 2023 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में मलिक कुमार पुत्र प्रेम चन्द वासी बोधनी ने बताया कि उसने अपनी जमीन में पीर की जगह बनाई हुई है। पीर के ऊपर बिल्डिंग बनाई हुई है जिसमें ईन्वर्टर-बैटरा लगाया हुआ है। पीर पर आसपास के काफी लोग माथा टेकने के लिए आते हैं तथा पीर के सामने पैसे डालने के लिये गोलक रखी हुई है। । दिनांक 14 नवम्बर 2023 को शाम के समय करीब 5-30 बजे जब वह पीर पर माथा टेकने गया तो वहां पर तीन लङके पीर की गोलक तोङकर पैसे निकाल रहे थे । जिनको उसने पकङने की कोशिश की तो तीनों लङके वहां से भाग गए। चैक करने पर पाया कि वह तीनों लङके ईन्टवर्टर-बैटरा सहित गोलक से करीब 9 हजार रुपये चोरी करके ले गए हैं। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह की टीम ने दिनांक 15 नवम्बर 2023 को पीर से ईन्वर्टर-बैटरी व रुपये चोरी करने के आरोपी शमशेर सिंह पुत्र दयाल चन्द वासी स्याना सैंदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था व आरोपी से चोरी हुआ इन्वर्टर बरामद कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।

            दिनांक 16 नवम्बर 2023 को मामले में जांच आगे बढाते हुए मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह की टीम ने पीर से ईन्वर्टर-बैटरी व रुपये चोरी करने के दूसरे आरोपी राजू पुत्रि हरि राम वासी स्याणा सैंदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया व आरोपी से चोरी हुई इन्वर्टर की बैटरी व 2 हजार रुपये बरामद किये। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here