झांसा /कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने मकान में घुसकर रुपये चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा पुलिस टीम ने मकान में घुसकर रुपये चोरी करने के आरोप में शिवम पुत्र चांद राम वासी झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरी किया गए 8500 रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 9 नवम्बर 2023 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में पोला राम पुत्र सदा राम वासी अनाज मण्डी गेट के सामने झांसा रोड कुरूक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 7 नवम्बर 2023 को सुबह करीब 9-30 बजे बच्चे के ईलाज के लिए परिवार सहित कुरुक्षेत्र गए थे। वह अपने मकान के मेन गेट का ताला लगाकर गए थे । जब वो कुरुक्षेत्र से करीब 12 बजे दिन में वापिस घर आए तो ऊपर कमरे में अलमारी का दरवाजा खुला था । चैक करने पर पाया कि अलमारी से करीब 35 हजार रुपए चोरी होने पाए गए। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामल दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक कशमीरी लाल को सौंपी गई।
दिनांक 15 नवम्बर 2023 को थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कश्मीरी लाल की टीम ने मकान से चोरी करने के आरोपी शिवम पुत्र चांद राम वासी झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से चोरी किये गए रुपयों में 8500 रूपये बरामद किये गए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया।
