पेहोवा/कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करके चोट मारने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पेहवा की टीम ने जान से मारने की नियत से हमला करके चोट मारने के आरोप में विकास पुत्र रिशीपाल वासी रत्नगढ ककराली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में विक्रम सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी रतनगढ ककराली जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। दिनांक 18 नवम्बर 2023 को सुबह करीब 8 बजे वह तथा उसके पिता अपनी मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-41-ए-9599 पर अपने खेत में जा रहे थे । रास्ते में विकास पुत्र रीषीपाल वासी रतनगढ ककराली अपने ट्रैक्टर को लेकर अपने खेत में खडा था । जब वो उसके पास से निकले तो विकास ने उनका रास्ता रोककर उनको जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर की सीधी टक्कर उनकी मोटरसाईकिल में मारी । टक्कर लगने से वह दोनों मोटरसाईकिल सहित नीचे गिर गये । उसके बाद विकास ने फिर ट्रैक्टर की टक्कर मारी। विकास के साथ मौका पर राकेश पुत्र हरी चन्द, सतपाल पुत्र हरी चन्द, मेहर चन्द पुत्र दातु राम, करनैल सिंह पुत्र भान सिंह वासीयान रतनगढ ककराली जिला कुरुक्षेत्र भी मौजूद थे। सतपाल पुत्र हरीचन्द ने तलवार से उसके पिता जी पर हमला कर दिया । उसके फोन करने पर डायल 112 की गाडी मौका पर आ गई जिसको देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये। उसके पिता कर्म सिंह को ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल पेहवा ले गये जहां से उसे ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल कुरुक्षेत्र मे रैफर कर दिया है। जहां पर उसका ईजाल चल रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को दी गई ।
दिनांक 19 नवम्बर 2023 को थाना सदर पेहवा प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार की ने जान से मारने की नियत से हमला करके चोट मारने के आरोप में विकास पुत्र रिशीपाल वासी रत्नगढ ककराली को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
