टेलीग्राम के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधङी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0
81
CRIME
CRIME

 कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधङी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना कुरुक्षेत्र की टीम ने घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम करीब 2 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में राम भरोसे पुत्र विशाल वासी खरक मंगौली जिला पंचकूला व अरुण पुत्र राकेश वासी सेक्टर 20 पंचकूला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंजीत वासी गांव घराडसी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह घरेलु महिला है। दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को उसकी फेसबुक आईडी पर एक लिंक आया जिसमे पार्ट टाईम जाब के लिए कहा गया था जिसमे मैंने रुचि दिखाई और लिंक पर किल्क कर दिया। उसके बाद उसने व्हटासएप से बात की जहां पर अनजान व्यक्ति ने उसे घर बैठे जॉब का लालच दिया। उसे यू-ट्यूब पर वीडियो देखने, उसका स्क्रीनशोट भेजने और कोड के माध्यम से पैसे कमाने का टारगेट दिया। उसके बाद उससे टेलीग्राम डाउनलोड करवाया और मैने टेलीग्राम पर उसकी बातचीत रिशेपनिशिस्ट कंचन से हुई जिसने उससे बेसिक जानकारी ली।  उसके बाद उसके खाते में थोड़े-थोड़े पैसे भेजने लगे और कुछ दिन बाद उसे और बड़ी रकम का टारगेट देते रहे। उसके बाद उन्होंने एक ग्रुप बनाया और उससे से कुल 2 लाख 80 हजार रूपये जमा करवा लिए। जब वह अपने पैसो को निकालने लगी तो उन्होंने मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज करके जांच पीएसआई हरीश कुमार द्वारा की गई।     

दिनांक 18 जनवरी 2024 को साइबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार के मार्ग निर्देश में पीएसआई हरीश कुमार व सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम करीब 2 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में राम भरोसे पुत्र विशाल वासी खरक मंगौली जिला पंचकूला व अरुण पुत्र राकेश वासी सेक्टर 20 पंचकूला को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 15 हजार रूपये बरामद किये गए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।  जाँच जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here