शुक्रवार से एक हफ्ता चलेगा सरकार के आदेशों पर अभियान, बेसहारा पशुओं को पकडक़र छोड़ा जाएगा गौशाला में
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने बताया कि शुक्रवार से थानेसर की सीमा में बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भिजवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए चार कर्मचारियों व एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टीम बना दी गई है। यह टीम शहर में खुले में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पडक़र गौशाला तक पहुंचने में पहुचाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों अनुसार एक हफ्ते का यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना वह नियम अनुसार कार्रवाई नगर परिषद द्वारा अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की की अपने पालतू पशुओं को सडक़ पर ना छोड़े बल्कि अपने स्तर पर ही उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कई बार बेसहारा पशुओं के कारण सडक़ हादसे भी सामने आ चुके हैं जिसमें जान माल की हानि भी होती है। इसलिए ऐसे पशुओं को अब पकड़ा जाएगा।
