गुरदेव नगर थानेसर के एक घर से चोरी करने के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

0
66
HATHKADI
HATHKADI

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी राहुल पुत्र रघबीर व विकास उर्फ़ बोडम पुत्र सीताराम वासीयान अमीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 मई  को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में जोगिन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह वासी गुरदेव नगर थानेसर ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। 4 मई को वह अपने परिवार के साथ चन्डीगढ व पिंजोर गार्डन में अपनी रिश्तेदारी में गये हुए थे। 5 मई को जब वह वापस आए तो देखा कि उनके घर के दरवाजे टूटे हुए थे । अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर से सोने के गहने, नकदी व घर का अन्य सामान कोई नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सौंपी गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।

दिनांक 28 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश मे सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल पवन कुमार व भजन सिंह की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में राहुल पुत्र रघबीर व विकास उर्फ़ बोडम पुत्र सीताराम वासीयान अमीन को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने थाना सदर थानेसर एरिया में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here