शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर लिया जाएगा एक्शन, अधिकारियों को ईमानदारी व लगन से कार्य करने के दिए आदेश
कुरुक्षेत्र : शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा द्वारा शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई। मीटिंग में सुभाष सुधा साफ कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी के कारण विकास कार्यों की गति धीमी हुई तो ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी व लगन के साथ जनता के कार्य करें। यदि किसी कार्य में कोई बाधा आ रही है तो वह उनसे किसी भी समय मिलकर समस्या उनके संज्ञान में ला सकता है ताकि उक्त परेशानी को खत्म किया जा सकें।
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मीटिंग में शहर की सडक़ों, ड्रेनेज सिस्टम, छोटे बड़े नाले व नालियों की सफाई, शहर व पार्कों की साफ-सफाई उनका सौर्दयीकरण व स्ट्रीट लाईटिंग से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और तुरंत इन परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। भविष्य में जो कार्य करवाए जाने हैं उनके बारे में प्लान तैयार किया गया। उन्हें शहर के लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि कई जगहों पर सडक़ों पर गड्डïे हो गए हैं जिनके कारण वाहन चालकों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है, जिनको ठीक करने के लिए आदेश एक्सईएन व जेई को दिए है। उन्होंने आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए शहर के सभी छोटे बड़ें नाले, नालियों, ड्रेन की सफाई के लिए सख्ती से कहा। उन्होंने कहा कि यदि बरसाती सीजन में कहीं कोई पानी अवरुद्ध हुआ तो संबंधित के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा शहर में जो कूड़ा डालने के जो प्वाइंट बने हुए हैं वहां से कूडा लिफिटिंग का जो कार्य है वह काफी धीमा है।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई करने के बाद जो कूड़ा एक जगह जमा किया जाता है उसे जल्द से जल्द उठाया जाना चाहिए, क्योंकि समय से लिफ्टिंग न होने के कारण कूड़ा इधर-उधर बिखर जाता है जिससे लगता है कि उक्त स्थान पर सफाई हुई ही नहीं। इसपर उनके द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए कि लिफ्टिंग करने वाली टीम के वाहनों के फेरे ज्यादा बढ़ाए जाए, क्योंकि समय से कूड़े का उठान हो जाए तो गंदगी दिखाई नहीं देगी और हमारा शहर साफ-स्वच्छ नजर आएगा। इस अवसर पर नगर परिषद की जिला नगर आयुक्त एवं एडीसी डा. वैशाली शर्मा, नगर परिषद की निवर्तमान चैयरपर्सन उमा सुधा, नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव, अकाउंट आफिसर मनोज चहल, एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, एमई संदीप शर्मा, एमई जयपाल शर्मा, नेहा जेई, सैनिटेशन ब्रांच से सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
