रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ चोरी व अन्य अपराधों के 9 मामले दर्ज ।

0
86
फिरौती
फिरौती

         जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रोबिन उर्फ़ गोंदु वासी जडौला जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 जून 25 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में आकाश सिंह वासी कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसका शहर में इमेजिंग एंड डाईग्नोस्टिक सेंटर है। दिनांक 15 मई को उसके पास व्हाट्सअप कॉल आई जिसने कहा कि अगर सही सलामत रहना है तो उसको खर्चा देना होगा।  आरोपी ने उससे 1 करोड़ रुपये की मांग की तथा पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

          दिनांक 16 जून 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रोबिन उर्फ़ गोंदु वासी जडौला जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ चोरी के 9 मामले दर्ज :

            मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी रोबिन उर्फ़ गोंदु के खिलाफ जिला कैथल और कुरुक्षेत्र में चोरी के करीब 5 मामले दर्ज हैं। विस्तार से जानकारी देते हुए उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिला कैथल में चोरी किए 5 मामले दर्ज है तथा जिला कुरुक्षेत्र में छीनाझपटी, मारपीट व जेल अधिनियम के 4 मामले दर्ज हैं। उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को रंगदारी के पैसे लेने के लिए मुख्य आरोपी ने विदेश से आरोपी के खाते में 50 हजार रूपये भेजे थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here