कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को सुलझाते हुए कैंटर चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने कैंटर चोरी करने के आरोप में रमजानी व फैजल युसूफ वासीयान गोधरा जिला पंचमहल गुजरात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 दिसम्बर 24 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में सामीन वासी बपदा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि कुछ समय पहले उसने आयशर कम्पनी का कैंटर खरीदा था। दिंनाक 5 दिसम्बर 24 की शाम को ड्राइवर ने कैंटर को लॉक करके गीता कॉलोनी लाडवा में खडा किया था। अगली सुबह जब वह कैंटर के पास आया तो कैंटर वहां नही था। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
दिनांक 15 अगस्त 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, ललित कुमार व नरेश कुमार की टीम ने कैंटर चोरी करने के आरोप में रमजानी व फैजल युसूफ वासीयान गोधरा जिला पंचमहल गुजरात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
