नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिल रही सफलता: पुलिस अधीक्षक

0
12
SP-KKR
SP-KKR

कुरुक्षेत्र पुलिस की टीमों ने 9 माह में भारी मात्रा में नशीले पदार्थं किये बरामद

           जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नशामुक्त बनाने को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में जिला पुलिस लगातार काम कर रही है।  एक तरफ जहां नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है वहीं आमजन को नशा न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिंकजा कसा जा रहा है।  कुरुक्षेत्र पुलिस ने वर्ष 2025 के प्रथम 9 माह में 136 मामले दर्ज कर 302 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। इस अवधी में आरोपियों से 68 किलो 340 ग्राम 170 मिलीग्राम अफीम, 35 क्विंटल 42 किलो 022 ग्राम चूरापोस्त, 843.99 ग्राम हैरोइन, 96 किलो 671.50 ग्राम गांजा, 405.88 ग्राम स्मैक, 7440 नशीले कैप्सूल, 2431 नशीली गोलियां तथा 26 किलो 90 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी नारकोटिक सैल ईंचार्ज के मोबाईल नंबर 74969-85326 पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं। नशे से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना NCBMANAS.GOV.IN या टोल फ्री नम्बर 1933 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां-बाप व देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here