एसपी वरुण सिंगला ने मिलकरअपराधिक गतिविधियों को रोकने पर किया मंथन ।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अपराधों और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आमजन और पुलिस प्रशासन को मिलकर काम करना होगा । पुलिस अपना काम कर रही है इसके साथ-साथ आमजन का सहयोग मिले तो अपरोधों को रोकना और भी आसान होगा। ये बातें मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने जिला के बैंक प्रबंधकों, ज्वैलर्स एसोसिएशन, मार्किट एसोसिएशन, आढतियों तथा पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक के दौरान कही।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में अपील करते हुए कहा कि बैंक, एटीएम परिसर, कैश वैन, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबरों की सूची जरुर लगवाएं। इसके साथ ही बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर हाई रेज्युलेशन के कैमरे लगवाए जिसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकॉर्डिंग सेव रह सके। कैमरों की फुटेज साफ होगी। जिससे अपराधियों की पहचान करने तथा उनको पकड़ने मे आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बैंकों व पेट्रोल पंप पर होने वाली अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए बैंकों व पेट्रोल पंप संचालकों और अन्य व्यापारियों का सहयोग बेहद जरूरी है। बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर कार्यरत कच्चे कर्मचारियों तथा चोंकीदारों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। ज्यादा कैश देने पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व कैश रखने की जगह के सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो।
पुलिस आधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि वर्तमान समय नई तकनीक का है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्राय: देखने में आता है कि प्रतिष्ठानों पर आम नागरिक, व्यापारी वर्ग की सीसीटीवी कैमरे का एंगल सिर्फ सुरक्षा के मध्यनजर उनके दुकान तक सीमित रहता है। उन्होंने सभी दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों, गैस एजेंसी संचालक व सर्राफा बाजार के दुकानदारों को उनके प्रतिष्ठान पर उच्च तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने व उनकी कवरेज प्रतिष्ठान के मुख्य सड़क पर रखने की भी अपील की । पुलिस अधीक्षक ने हथियार रखने वालों की सूचना देने की भी अपील की तथा कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर और बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीमों को भी बैंक, पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स शॉप के आसपास समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए।
मीटिंग में आए बैंक प्रबंधकों, ज्वैलर्स एसोसिएशन, मार्किट एसोसिएशन, आढतियों तथा पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में थाना कृष्णा गेट प्रभारी जगदीश टामक, यातायात प्रभारी रामकरण तथा प्रवाचक सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, जिला सुरक्षा प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र, रविन्द्र आदि मौजूद रहे ।
